" alt="" aria-hidden="true" />
देवास। कोरोना वायरस के संक्रमित रोगियों के भारत में पहचान होने के बाद इससे बचाव हेतु आवश्यक जानकरी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी जा रही है इसके तहत कोरॉना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग काफ़ी आसान तरीका है देवास जिला कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. द्वारा इसके व्यापक प्रचार और प्रसार के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला आध्यक्ष आनंद कोठारी के नेतृत्व में वरिष्ठ केमिस्ट साथियों के एक प्रतिनधिमंडल द्वारा शहर में मास्क वितरण का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायात्रीराजे पवार को देकर किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव गिरधर गुप्ता, देवकीनन्दन समाधिया ,मनीष मूंदड़ा, फारूक गाजी, विजय देवकर, प्रकाश गौड़, विजय तरवेचा, राजेश गुप्ता, दीपक आहूजा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी दीपेश गुप्ता द्वारा दी गई।
कोरोना से बचाव केे लिए देवास केमिस्ट एसोसिएशन ने किया मास्क का वितरण
• Rajkul Express